भारत जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज
भारत जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत करेगा। यह मुकाबला जून 20, 2025 को लीैड्स (Headingley) के प्रसिद्ध स्टेडियम में शुरू होगा। यह न सिर्फ इंग्लैंड दौरे का पहला टेस्ट है, बल्कि 2025–27 की ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत की शुरुआत भी है । जैसा कि जानकारी मिली है, पहला टेस्ट 20 जून से 24 जून तक चलेगा, और हर दिन की शुरुआत सुबह 11 बजे (स्थानीय समयानुसार) होगी । इस सीरीज में कुल पांच टेस्ट शामिल हैं, जिनके आयोजन स्थल इस प्रकार हैं: 1.1st test .headingley.leed.20-24 june.2025 2.2nd test.edgbaston.birmingham.2-6 जुलाई 2025 3rd Test – Lord’s, London: 10–14 जुलाई 2025 4. 4th Test – Old Trafford, Manchester: 23–27 जुलाई 2025 5. 5th Test – The Oval, London: 31 जुलाई – 4 अगस्त 2025 । टीम में बदलाव और उम्मीदें इस सीरीज में भारत की कप्तानी कुलीन युवा बल्लेबाज शुभमन गिल संभालेंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार नेतृत्व किया है। यह उनकी कप्तानी में पहला टेस्ट है, जिसने इस पहुंच को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बड़े परिणाम की ओर अग्रसरित किया है । विश...