Posts

Showing posts from June, 2025

भारत जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज

 भारत जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत करेगा। यह मुकाबला जून 20, 2025 को लीैड्स (Headingley) के प्रसिद्ध स्टेडियम में शुरू होगा। यह न सिर्फ इंग्लैंड दौरे का पहला टेस्ट है, बल्कि 2025–27 की ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत की शुरुआत भी है । जैसा कि जानकारी मिली है, पहला टेस्ट 20 जून से 24 जून तक चलेगा, और हर दिन की शुरुआत सुबह 11 बजे (स्थानीय समयानुसार) होगी । इस सीरीज में कुल पांच टेस्ट शामिल हैं, जिनके आयोजन स्थल इस प्रकार हैं: 1.1st test .headingley.leed.20-24 june.2025 2.2nd test.edgbaston.birmingham.2-6 जुलाई 2025 3rd Test – Lord’s, London: 10–14 जुलाई 2025 4. 4th Test – Old Trafford, Manchester: 23–27 जुलाई 2025 5. 5th Test – The Oval, London: 31 जुलाई – 4 अगस्त 2025 । टीम में बदलाव और उम्मीदें इस सीरीज में भारत की कप्तानी कुलीन युवा बल्लेबाज शुभमन गिल संभालेंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार नेतृत्व किया है। यह उनकी कप्तानी में पहला टेस्ट है, जिसने इस पहुंच को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बड़े परिणाम की ओर अग्रसरित किया है । विश...

इंग्लैंड vs West Indies new cricket match

    वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन 6 विकेट पर बनाए.. शुरुआत dheemi thi, lekin आख़िरी 4 ओवर में 75 रन बना डाले। जेसन होल्डर (29)*, रोमारियो शेफर्ड (19) और रोवमैन पॉवेल (34) ने आख़िर में ज़बरदस्त हिटिंग की। इंग्लैंड के अदिल राशिद का 19वां ओवर बहुत महंगा पड़ा — 31 रन खा बैठे। इंग्लैंड के T20 इतिहास का दूसरा सबसे महंगा ओवर। 🏏 इंग्लैंड की पारी: ल्यूक वुड ने शानदार वापसी करते हुए पहली ही गेंद पर विकेट लिया, जो उनका 21 महीनों बाद का पहला इंटरनेशनल मैच था। इंग्लैंड की तरफ से जोश बटलर 47 और हैरी ब्रुक 34 रन ने टीम को संभाला उसके बाद नए लड़के जैकब बेथेल (26 रन 10 गेंद) और टॉम बैंटन (30 रन 11 गेंद) ने धुआंधार बैटिंग कर टीम को 9 गेंद बाकी रहते जीत दिलाई। कप्तानों की बात करे तो इंग्लैंड के कैप्टन हैरी ब्रूक (5 में 5 जीत) ने यंग प्लेयर्स की तारीफ की और कहा कि सबने बड़ी समझदारी से खेला। वहीं वेस्ट इंडीज के कप्तान शाई होप बोले कि हम 30 रन कम बना पाए, और बहुत सारी डॉट बॉल्स खेलीं — वो सुधारनी होंगी।  सीरीज़ का हाल: मुकाबला रिज़ल्ट पहला T20 इंग्लैंड जीता दूसरा T20 इंग्लैंड ...