TATA IPL .RCB vs punjab News
TATA IPL .RCB vs punjab News. बारिश के कारण आज का मैच हुआ 14 ओवर का आरसीबी vs पंजाब के बीच होने वाला था. बारिश के कारण आज का मैच हुआ 14 ओवर का पहले टॉस जीत के पंजाब ने गेंदबाजी चुनी आरसीबी बैटिंग करने आई वह लगातार विकेट गंवा रही थी. पहले फिलिप सलेट और विराट कोहली लगातार विकेट गिरे जा रहे थे चार ओवर का पावर प्ले में वह केवल 26 रन ही बना पाई. एक बार फिर विराट kholi हुए फ्लॉप. और तीन विकेट गिर चुके थे लगातार विकेट गिरने के कारण 14 ओवर में 92 रन का स्कोर लगा वह भी टीम डेविड की बदौलत किसी भी प्लेयर ने टीम डेविड का साथ नहीं दिया आखिरी तीन गेंद पर तीन लगातार सिक्स लगाए टीम डेविड ने. आज एक हीरो एक बार फिर युजवेंद्र चहल बने. युजवेंद्र चहल ने आज भी 3 ओवर में 11 रन दे कर दो विकेट लिए वह युजवेंद्र चहल का काफी अच्छा प्रदर्शन अपने टीम के लिए पहले वह आरसीबी की टीम में खेला करते थे अब वह पंजाब की टीम में खेला करते हैं. पंजाब ने एक ओर जीत अपने नाम की 2008 के बाद में चेन्नई स्वामी में पहला मैच खेला गया था. 2008 में अपना डेब्यू मैच खेला गया था और आरसीबी vs kkr बीच उसे मैच में भी आरसीबी ह...