Posts

Showing posts with the label IPL.मुंबई की जीत की हुई हैट्रिक

IPL.मुंबई की जीत की हुई हैट्रिक

IPL.मुंबई की जीत की हुई हैट्रिक. जैसा कि आपको पता होगा कि आज मुंबई और सनराइज हैदराबाद का मैच था पहले हार्दिक पांड्या ने टॉस जीत के गेंदबाजी करने का फैसला लिया और अच्छा फैसला साबित हुआ. मुंबई की टीम को sunrise Hyderabad को 143 रन पर ही ऑल आउट कर दिया एक बार फिर हुए फ्लॉप ईशान किशन  ने अभी तक एक मैच में शतक मारा है बाकी सारे माचो में अभी तक उन्होंने 10 रन भी नहीं मारे हैं लगातार फ्लॉप होते जा रहे हैं ईशान किशन  इसी बीच एक शानदार पारी खेली कलासन ने कलासन और मनोहर के अच्छी पार्टनरशिप के कारण 143 रन का टारगेट बना पाई.  मनोहर तो वैसे प्लेइंग इलेवन में नहीं थे लेकिन वह इंपैक्ट के रूप में आए और अच्छा साबित हुआ आज के मैच में मुंबई ने एक शानदार जीत जीती है आज का हीरो कौन रहा? मुंबई की तरफ से गेंदबाजों ने kheher मचा दिया आज के मैच में अभिषेक शर्मा और ईशान किशन और डेविड हद नीतीश रेड्डी अंकित वर्मा को जल्दी ही समेट दिया. बात कर तो हम ट्रेंट बोल्ट ने जहां उन्होंने लिए चार विकेट चार ओवर में 26 रन दिए और दीपक चाहर ने भी एक अच्छी गेंदबाजी करी उन्होंने चार ओवर में मात्र 12 रन देकर दो विकेट...