Posts

भारत की पहली पारी. दूसरा दिन

  भारत की पहली पारी. दूसरा दिन  224 रन पर ऑलआउट करुण नायर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. आखिरी 4 विकेट सिर्फ 30 मिनट में गिर गए जॉश टंग और जेमी ओवरटन ने भी शानदार गेंदबाज़ी की. गस एटकिन्सन ने 5 विकेट (5/33) लिए. इंग्लैंड की पहली पारी. इंग्लैंड की ओर sabse ज्यादा हैरी ब्रूक ने 53 रन बनाए शानदार प्रदर्शन दिया प्रसिद्ध कृष्ण ने प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 4 विकेट (4/62) चटकाए मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट (4/86) लिए शानदार शुरुआत के बावजूद इंग्लैंड की पूरी टीम 51.2 ओवर में ढेर हो गई. 247 रन पर ऑलआउट इंग्लैंड को पहली पारी में 23 रनों की बढ़त मिली. भारत की दूसरी पारी यशस्वी जायसवाल शानदार फॉर्म में, 51 रन (49 गेंद, 7 चौके, 2 छक्के). केएल राहुल केवल 7 रन पर हे आउट हो गए. साई सुदर्शन 11 रन पर आउट हो गए. अकाश दीप 4* रन पर नॉटआउट हैं.

इंडिया बनाम इंग्लैंड — 5वां टेस्ट मैच (ओवल, लंदन)

इंडिया बनाम इंग्लैंड  5वां टेस्ट मैच ओवल लंदन दिन 1 का स्कोर 31 जुलाई 2025 भारत की पहली पारी: 204/6 (64 ओवरों में मुख्य बल्लेबाज: करुण नायर – 🏏 52 रन (नॉट आउट)* साई सुदर्शन – 🏏 38 रन शुभमन गिल – 🏏 21 रन वॉशिंगटन सुंदर – 🏏 19 रन (नॉट आउट)* मुख्य गेंदबाज (इंग्लैंड) जोश टंग – 🎯 2 विकेट गस एटकिंसन – 1 रनआउट और 1 विकेट बारिश के कारण दिन का खेल जल्दी समाप्त हुआ शुभमन गिल रनआउट हुए इंग्लैंड के गेंदबाज वोक्स चोटिल हो गए और मैदान से बाहर गए सीरीज़ की स्थिति: ये 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का अंतिम मैच है इंग्लैंड 2-1 से आगे है भारत को ये मैच जीतना जरूरी है ताकि सीरीज़ 2-2 से बराबर की जा सके. रिकॉर्ड . शुभमन गिल ने एक सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान का रिकॉर्ड बनाया है (इंग्लैंड में). भारत के कौन से खिलाड़ी 5टेस्ट मैच नहीं खेल रहे है. ऋषभ पंत चोट के चलते भार हो गए जा. Bhumhra को भी रेस्ट दिया गया है. ठाकुर भी इस मैच में भी खेल रहे है करुण नायर ने अपना बनाया बेस्ट स्कोर  पूरे 9 साल बाद लगाई है फिफ्टी antarrashtriy cricket match me 

भारत जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज

 भारत जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत करेगा। यह मुकाबला जून 20, 2025 को लीैड्स (Headingley) के प्रसिद्ध स्टेडियम में शुरू होगा। यह न सिर्फ इंग्लैंड दौरे का पहला टेस्ट है, बल्कि 2025–27 की ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत की शुरुआत भी है । जैसा कि जानकारी मिली है, पहला टेस्ट 20 जून से 24 जून तक चलेगा, और हर दिन की शुरुआत सुबह 11 बजे (स्थानीय समयानुसार) होगी । इस सीरीज में कुल पांच टेस्ट शामिल हैं, जिनके आयोजन स्थल इस प्रकार हैं: 1.1st test .headingley.leed.20-24 june.2025 2.2nd test.edgbaston.birmingham.2-6 जुलाई 2025 3rd Test – Lord’s, London: 10–14 जुलाई 2025 4. 4th Test – Old Trafford, Manchester: 23–27 जुलाई 2025 5. 5th Test – The Oval, London: 31 जुलाई – 4 अगस्त 2025 । टीम में बदलाव और उम्मीदें इस सीरीज में भारत की कप्तानी कुलीन युवा बल्लेबाज शुभमन गिल संभालेंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार नेतृत्व किया है। यह उनकी कप्तानी में पहला टेस्ट है, जिसने इस पहुंच को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बड़े परिणाम की ओर अग्रसरित किया है । विश...

इंग्लैंड vs West Indies new cricket match

    वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन 6 विकेट पर बनाए.. शुरुआत dheemi thi, lekin आख़िरी 4 ओवर में 75 रन बना डाले। जेसन होल्डर (29)*, रोमारियो शेफर्ड (19) और रोवमैन पॉवेल (34) ने आख़िर में ज़बरदस्त हिटिंग की। इंग्लैंड के अदिल राशिद का 19वां ओवर बहुत महंगा पड़ा — 31 रन खा बैठे। इंग्लैंड के T20 इतिहास का दूसरा सबसे महंगा ओवर। 🏏 इंग्लैंड की पारी: ल्यूक वुड ने शानदार वापसी करते हुए पहली ही गेंद पर विकेट लिया, जो उनका 21 महीनों बाद का पहला इंटरनेशनल मैच था। इंग्लैंड की तरफ से जोश बटलर 47 और हैरी ब्रुक 34 रन ने टीम को संभाला उसके बाद नए लड़के जैकब बेथेल (26 रन 10 गेंद) और टॉम बैंटन (30 रन 11 गेंद) ने धुआंधार बैटिंग कर टीम को 9 गेंद बाकी रहते जीत दिलाई। कप्तानों की बात करे तो इंग्लैंड के कैप्टन हैरी ब्रूक (5 में 5 जीत) ने यंग प्लेयर्स की तारीफ की और कहा कि सबने बड़ी समझदारी से खेला। वहीं वेस्ट इंडीज के कप्तान शाई होप बोले कि हम 30 रन कम बना पाए, और बहुत सारी डॉट बॉल्स खेलीं — वो सुधारनी होंगी।  सीरीज़ का हाल: मुकाबला रिज़ल्ट पहला T20 इंग्लैंड जीता दूसरा T20 इंग्लैंड ...

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच रिपोर्ट 28 अप्रैल 2025, जयपुर

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस  मैच रिपोर्ट 28 अप्रैल 2025, जयपुर कल जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL 2025 का 47 वा मुकाबला खेला गया। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराकर अपनी पांच मैचों की हार का सिलसिला तोड़ा और प्लेऑफ की रेस में दमदार वापसी की। लेकिन इस मैच का सबसे बड़ा हीरो बना एक 14 साल का लड़का — वैभव सूर्यवंशी। गुजरात टाइटंस की पारी 208/5 20 ओवर गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभम गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनकी टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 208 रन बनाए. शुभम गिल ने एक शानदार पारी खेली एक बार फिर बताया कि गुजरात पूरी लड़ाई करेगी  राजस्थान रॉयल्स की पारी: 209/2 (15.5 ओवर) लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत तूफानी रही। सबसे ज़्यादa सुर्खियां बटोरी वैभव सूर्यवंशी ने। जी हां  मात्र 14 साल का ये बल्लेबाज़ IPL में अपनी डेब्यू पारी में ऐसा तूफान लेकर आया कि हर कोई हैरान रह गया। सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में 101 रन ठोक दिए। इस पारी में उन्होंने 11 छक्के और 7 चौके लगाए।...

TATA IPL.बारिश के कारण आज का मैच हुआ रद्द पंजाब vs कोलकाता के बीच मैच था

बारिश के कारण आज का मैच हुआ रद्द पंजाब vs कोलकाता के बीच हुआ. जैसा कि आपको पता होगा 44 व मैच कोलकाता और पंजाब के बीच में होना था वह Eden garden में होना था जैसा कि पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन मारे वह चार विकेट गिरे पंजाब के और  जिसके बदौलत 202 रन का टारगेट मिला कोलकाता को. पंजाब की टीम वैसे तो प्वाइंट टेबल पर चौथे स्थान पर आ चुकी है आज का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया जिसकी बदौलत दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट दिया गया  पंजाब के टीम 11 पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर है और कोलकाता की टीम सातवें स्थान पर है. पंजाब के प्लेयर एक अच्छे ले में आए. प्रभसिमरन ने एक शानदार पारी खेली वह 49 बोलो पर 89 रन मारे कोलकाता के बोलोरो  को ले में आने ही नहीं दिया वह लगातार हिट पर हिट करते जा रहे थे और इनका साथ दे रहे थे प्रियांशु आर्य जिन्होंने 69 रन की पारी खेली. दोनों ने धुआंधार पारी खली आज लेकिन बारिश के कारण वह मैच पूरा ना हो पाया. पंजाब के फ्लॉप होते जा रहे है मैक्सवेल. पंजाब की हम बात करें तो एक बार फिर से फ्लॉप हुई मैक्सवेल मैक्सवेल लगातार फ्लॉप होते जा रहे हैं पंजाब की तरफ स...

टाटा आईपीएल की 2025 में राजस्थान हुई सबसे पहले बाहर

टाटा आईपीएल की 2025 में राजस्थान हुई सबसे पहले बाहर आज खेला गया था rcb और राजस्थान का मैच आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रन मारे जिसमें विराट कोहली ने एक शानदार पारी खेली और पड़ीकल ने भी एक अच्छी साझेदारी निभाई दोनों की एक अच्छे साझेदारी ने एक टीम को मजबूत लक्ष्य पर खड़ा कर दिया. वह राजस्थान की ओर से 14 साल के बच्चे ने एक एक बार फिर भुवनेश्वर कुमार को लगाए 2 six वैभव सूर्यवंशी ने शुरुआत अच्छी दी लेकिन दो छक्के लगाने के बाद वह आउट हो गए. भुवनेश्वर कुमार ने ही वैभव सूर्यवंशम का विकेट ही लिया और लेकिन एक शानदार पारी खेल रहे थे यशस्वी जयसवाल वह लगातार हिट पर हिट कर रहे थे वह 19 बॉल पर 49 रन की शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने तीन छक्के लगाए और सात चौके लगाए. Rcb के जीत के हीरो रहे हेजलवुड  मैच आरसीबी जीत तो गई लेकिन सांस रोक देने वाला मैच था तीन ओवर में 40 रन चाहिए थे और स्ट्राइक पर थे.ज्वेल और भुवनेश्वर कुमार की पहली ही गेंद पर एक जोरदार छक्का मारा वह दूसरी बॉल पर सिंगल देकर स्ट्राइक चेंज करी फिर आए शुभम दुबे उन्होंने भी छक्का लगाया और अगली नेक्स्ट बोल सिंगल देकर स्ट्राइक चेंज ...