IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच रिपोर्ट 28 अप्रैल 2025, जयपुर

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस  मैच रिपोर्ट 28 अप्रैल 2025, जयपुर


कल जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL 2025 का 47 वा मुकाबला खेला गया। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराकर अपनी पांच मैचों की हार का सिलसिला तोड़ा और प्लेऑफ की रेस में दमदार वापसी की। लेकिन इस मैच का सबसे बड़ा हीरो बना एक 14 साल का लड़का — वैभव सूर्यवंशी।

गुजरात टाइटंस की पारी 208/5 20 ओवर


गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभम गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनकी टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 208 रन बनाए.

शुभम गिल ने एक शानदार पारी खेली एक बार फिर बताया कि गुजरात पूरी लड़ाई करेगी 


राजस्थान रॉयल्स की पारी: 209/2 (15.5 ओवर)


लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत तूफानी रही। सबसे ज़्यादa सुर्खियां बटोरी वैभव सूर्यवंशी ने। जी हां  मात्र 14 साल का ये बल्लेबाज़ IPL में अपनी डेब्यू पारी में ऐसा तूफान लेकर आया कि हर कोई हैरान रह गया।


सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में 101 रन ठोक दिए। इस पारी में उन्होंने 11 छक्के और 7 चौके लगाए।

उनके साथ ओपनिंग करने आए यशस्वी जायसवाल ने भी 32 गेंदों में 70 रन बनाए।


दोनों ने मिलकर 166 रन की ओपनिंग साझेदारी की।

सूर्यवंशी ने IPL इतिहास का सबसे तेज़ भारतीय शतक बनाकर नया रिकॉर्ड बनाया। उनके शॉट्स देख खुद कोच राहुल द्रविड़ भी भावुक हो गए और मैदान में जाकर उसे गले लगाया।

मैच का नतीजा:

राजस्थान रॉयल्स ने ये मैच 4.1 ओवर रहते हुए 8 विकेट से जीत लिया। ये इस सीज़न की अब तक की सबसे तेज़ चेज़ थी। मैच के हीरो:


वैभव सूर्यवंशी (101 रन, 35 गेंद, 11 छक्के, 7 चौके)


प्लेयर ऑफ द मैच:


वैभव सूर्यवंशी  डेब्यू पर धमाकेदार शतक के लिए।


क्या   बोले राहुल द्रविड़?


मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने कहा:


मैंने कई युवा खिलाड़ियों को आते देखा है, लेकिन वैभव की बल्लेबाज़ी देख कर यकीन नहीं हुआ कि वो सिर्फ 14 साल का है। आने वाले वक़्त में ये नाम हर जगह गूंजेगा

Comments

Popular posts from this blog

Ipl 2025

भारत जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज